रायपुर। Municipal elections: नगरीय निकाय चुनाव के लिए नगर निगमों में महापौर और नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों में अध्यक्षों के पदों का आरक्षण की तिथि बढ़ गई है। पहले यह 27 दिसंबर को होने वाला था। अब 7 जनवरी 2025 को होगा। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिया है।
Municipal elections: यह पहले ही साफ हो गया है कि समय पर चुनाव हो पाने से नगरीय निकायों में प्रशासक बैठाने पड़ेंगे। जनवरी के पहले हफ्ते में निर्वाचित पदाधिकारियों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। अभी तक चुनाव की घोषणा नहीं हुई है। चुनाव में माह, दो माह की भी देरी हो सकती है। राज्य में पंचायतों के भी चुनाव होने हैं।