रायपुर। Municipal elections:  नगरीय निकाय चुनाव के लिए  भाजपा मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा  कर 25 जनवरी करने जा रही है। इसकी सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और कल पार्टी की बैठक में प्रत्याशियों  के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।


Municipal elections:  भाजपा  ने प्रत्याशी चयन के लिए मंडल स्तर से 18 से 20 जनवरी और जिला स्तर पर 20 से 22 जनवरी के बीच नाम मंगाए थे। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि मंडल व जिला स्तर पर बैठक कर महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए नामों का पैनल भेज दिया गया है। अब संभाग स्तर पर चर्चा जारी है, जिसे जल्द ही अंतिम रूप देकर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।


Municipal elections:  नामांकन की प्रक्रिया बुधवार 22 जनवरी से प्रारंभ हुई है। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। ऐसी स्थिति में यदि 25 जनवरी तक प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी, तभी अंतिम दिन तक अधिकृत प्रत्याशियों का नामांकन जमा होगा। नाम वापसी के लिए 31 जनवरी तय है, वहीं मतदान 11 फरवरी और नतीजे 15 फरवरी को आएंगे।

Previous articleMunicipal elections: नामांकन के पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए दो, पार्षद पद के  लिए तीन ने फार्म खरीदा
Next articleMunicipal elections: टिकट वितरण में देरी से दावेदारों में बेचैनी, पाटिॅयों को भितरघात का भी डर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here