• कलेक्टर ने नामांकन कक्षों का किया निरीक्षण
सूरजपुर। Municipal elections: नगरीय निकाय चुनाव के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस जयवर्धन ने नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया और रिटर्निंग अधिकारियों व निर्वाचन प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों दिशा-निर्देश दिए।
Municipal elections: कलेक्टर ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों और अधिकारियों के बीच सुव्यवस्थित दूरी सुनिश्चित करने, रजिस्टर का सही तरीके से संधारण करने और प्रस्तावकों की जानकारी रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नामांकन से जुड़े सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच और शपथ पत्र का हर कॉलम पुष्टि करें । कलेक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग और पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया। नामांकन कक्षों के बाहर पोस्टर चस्पा करने और उम्मीदवारों की सुविधाओं के लिए सभी प्रबंधन करने के निर्देश दिए।
Municipal elections: सूरजपुर, बिश्रामपुर, जरही, भटगांव, और प्रतापपुर के नगरीय निकायों में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। नगर पालिका परिषद सूरजपुर में नामांकन प्रक्रिया न्यायालय डिप्टी कलेक्टर में आयोजित की जा रही है, जबकि नगर पंचायत बिश्रामपुर, जरही, भटगांव, और प्रतापपुर के लिए संबंधित न्यायालय और कार्यालयों में कक्ष निर्धारित किए गए हैं। नगर पालिका परिषद सूरजपुर में 18 वार्ड, और नगर पंचायत बिश्रामपुर, जरही, भटगांव, व प्रतापपुर में 15-15 वार्डों के लिए चुनाव होंगे।
देवंती साहू और सच्चिदानंद सिंह ने लिया फॉर्म
Municipal elections: नामांकन के पहले दिन नगर पालिका परिषद सूरजपुर के अध्यक्ष पद के लिए पहला नामांकन फॉर्म श्रीमती देवंती साहू ने लिया। वहीं नगर पंचायत भटगांव से अध्यक्ष पद के लिए सच्चिदानंद सिंह ने अपना नामांकन फॉर्म लिया। इसके अलावा पार्षद पद के लिए तीन ने नामांकन फॉर्म खरीदे ।