भिलाई। Murder in ACC cement factory : जामुल क्षेत्र स्थित एसीसी अडानी सीमेंट फैक्ट्री के अंदर कोल हैंडलिंग प्लांट (CPC) के एचओडी बालराजू राव (50 साल) की निर्मम हत्या कर दी गई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या सीपीसी के इंचार्ज संजय तिवारी व उसके साथियों ने की है। जामुल पुलिस 4 लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। बालराजू राव की पत्नी की कैंसर के चलते दो साल पहले ही मौत हो चुकी है। उनकी दो बेटियां हैं। उनकी परवरिश वही कर रहे थे।

Murder in ACC cement factory : बालराजू राव के रिलेटिव व एक्स आर्मीमैन लक्ष्मण राव ने बताया कि बालराजू राव रोज की तरफ ड्यूटी पर गए थे। उनका पिछले कुछ दिनों से कोयले की किल्लत को लेकर सीपीसी के इंचार्ज संजय तिवारी से विवाद चल रहा था। कोयले की कमी के चलते सीमेंट प्लांट भी दो दिन से बंद था। काम का अधिक लोड होने बालराजू ने संजय तिवारी पर काम सही से करने का दबाव बनाया था। इसी बात को लेकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

Murder in ACC cement factory : पुलिस के अनुसार, हत्या सीपीसी प्लांट के पीछे गैलरी में सुबह 8-9 बजे के बीच हुई है। इसके बाद मामले की जानकारी अडानी प्रबंधन को दी गई। प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को दिए बिना ही शव को सीधे सुपेला अस्पताल पहुंचा दिया। वहां डॉक्टरों ने बालराजू को मृत घोषित कर दिया। इस बारे में जब सीमेंट प्लांट के एचआर हेड धर्मेंश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना किया। उन्होंने कही वहां उनके कर्मचारी की मौत हुई है, लेकिन ये हत्या है या दुर्घटना इस बारे में वो कुछ भी नहीं बोलेंगे।

Previous articleBetting on T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप पर सट्टा, 5 करोड़ के ट्रांजेक्शन का पता चला चांपा से 5 सटोरिए गिरफ्तार 
Next articlePoet-hearted teacher suspended: कविहृदय शिक्षक ने नेताओं, अफसरों पर कटाक्ष करती व्यंग्य कविता लिखी, डीईओ ने किया निलंबित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here