अम्बिकापुर। Murder of businessman’s son: शहर के व्यवसायी महेश कुमार केडिया के पुत्र अक्षत अग्रवाल की कल चठिरमा जंगल में उसकी कार में मिली लाश के मामले में हिरासत में लिए गए संदेही के बयान ने पुलिस को उलझा दिया है। संदेही ने कहा है कि अक्षत जीना नहीं चाहता था, उसने ही अपनी हत्या के लिए उसे सुपारी दी थी। पुलिस आज अहम खुलासा कर सकती है।

Murder of businessman’s son: इस मामले में पुलिस ने शव की बरामदगी ही इस संदेही की निशानदेही पर की थी । उसका कहना है कि अक्षत ने ही उसे गोली मारने के लिए कहा था। पहली गोली अक्षत ने स्वयं पर चलाई थी इसके बाद उसने दो और गोलियां मार दी। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ भी खुलासा नहीं किया है परन्तु सूत्रों के अनुसार आरोपी के इस बयान के कारण मामला काफी  उलझ गया है।

Murder of businessman’s son: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अपने बयान पर तो कायम है परन्तु वह बार-बार कुछ ना कुछ अलग बता रहा है जिससे उसकी बातों पर पुलिस को यकीन नहीं हो रहा है। वहीं इस पूरे मामले में आरोपी का बयान पुलिस के गले नहीं उतर रहा है। मामले में ना तो कोई चश्मदीद है और ना ही ऐसा कोई बताने वाला है कि वास्तव में मामला क्या था। पुलिस को यह भी लग रहा है कि मामले में कोई और कड़ी भी है, जिसे खोजना बाकी है। 

Murder of businessman’s son: व्यवसायी पुत्र ने खुद कराई अपनी हत्या, संदिग्ध के बयान पर पुलिस को संदेह, आज खुलासा हिरासत में लिए गए संदेही भगवानपुर निवासी 29 शैलेन्द्र मंडल की निशानदेही पर जप्त किये गए तीन पिस्टल में से एक लायसेंसी है परन्तु उसका लायसेंस किसके नाम पर है इसकी अभी जांच जारी है। युवक की हत्या का स्थल चठिरमा के मेण्ड्रा पहाड़घुटरी जंगल में बरामद कार में पुलिस को कारतूस के तीन खाली खोखे मिले हैं,  जिनमें एक मृतक के पैर के पास मिला था। तीनों कारतूसों के खोखे में 7.65 केएफ लिखा हुआ मिला है, जिसके आधार पर जांच चल रही है। 

Murder of businessman’s son: व्यवसायी पुत्र ने खुद कराई अपनी हत्या, संदिग्ध के बयान पर पुलिस को संदेह, आज खुलासापुलिस द्वारा सभी पहलुओं की जांच के बाद मामले का खुलासा करने की बात कही जा रही है। यही कारण है कि शव की बरामदगी के 36 घंटे बाद भी मामले के प्रमुख संदिग्ध के पकड़ में आने के उपरांत भी अभी पुलिस की जांच जारी है।

Previous articleMayor’s caste certificate cancelled: महापौर राजकिशोर का जाति प्रमाण पत्र निरस्त होना सच्चाई की जीत-ऋतु चौरसिया 
Next articleMurder for 50 thousand rupees and the jewellery worn: व्यवसायी पुत्र की हत्या के आरोपी से तीन देशी पिस्टल और 32 कारतूस मिले 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here