सूरजपुर। Nagariya nikay chunav: जिले के नगरीय निकायों क्रमशः नगर पालिका परिषद् सूरजपुर, नगर पंचायत जरही, नगर पंचायत भटगांव, नगर पंचायत विश्रामपुर, नगर पंचायत प्रतापपुर के वाडों का आरक्षण छत्तीसगढ़ नगरपालिका अधिनियम (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, एवं महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण) 1994 के प्रावधानों के तहत् 19 दिसंबर को जिला कार्यालय सभाकक्ष में होगा ।
Nagariya nikay chunav: नगर पालिका परिषद सूरजपुर का 12ः30 से 1ः30 बजे तक, नगर पंचायत जरही का 1ः30 से 2ः30 बजे तक, नगर पंचायत भटगांव का 2ः30 से 3ः30 बजे तक, नगर पंचायत बिश्रामपुर का 3ः30 से 4ः30 बजे तक, नगर पंचायत प्रतापपुर का 4ः30 से 5ः30 बजे तक जिले के सभी राजनीतिक दल के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से अपील है उक्त तिथि को निर्धारित समय में उपस्थित हों।