लैंलूगा । भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए और सीएसआईडीसी के अध्यक्ष बनाए गए वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने लैलूंगा विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी पेश की है। साय ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को दावेदारी का आवेदन सौंपा है।

नंदकुमार साय ने पहले मरवाही और बाद में कुनकुरी सीट से चुनाव लड़ने की संभावनाओं को यह कहते हुए हवा दे दी थी कि पार्टी ने चाहा तो वे इन सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अब लैलूंगा सीट से उनकी दावेदारी से ऐसा लगता है कर पार्टी उन्हें कुछ इशारा मिल चुका है। अब उन्होंने अपनी मंशा साफ कर दी है कि वह लैलूंगा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दो दिन पहले ही कहा था कि दूसरे दलों से आए नेताओं और कांग्रेस प्रवेश करने वाले रिटा़यर्ड अफसरों को टिकट नहीं मिलेगी , जिसके बाद श्री साय के विधानसभा चुनाव लड़ने पर संशय की स्थिति बन गई थी।

Previous articleछत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस युवराज मरमट और तेलंगाना कैडर की आईपीएस मोनिका ने रचाई शादी
Next articleIAS अफसर नीलकंठ सिंह टेकाम कल भाजपा में होंगे शामिल, पहले ही ले चुके हैं व्हीआरएस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here