रायपुर। Nava Raipur plan:   छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर में आबादी बसाने के लिए कौशल्या विहार ( कमल विहार) की तर्ज पर नवा रायपुर में नया विहार बसाया जाएगा। इसके लिए 436 हेक्टेयर शासकीय जमीन व अधिग्रहण से बची बाकी जमीन प्लॉट के रूप में लोगों को बेची जाएगी।

Nava Raipur plan:   हालांकि इस योजना में नवा रायपुर की तरह नियम-शर्तें नहीं रहेंगी। लोग आसानी से यहां जमीन खरीदकर अपने हिसाब से उपयोग कर सकेंगे। अस्पताल, स्कूल की सुविधा के साथ यहां अलग से तहसील बनाई जाएगी, ताकि लोगों को जमीन संबंधित प्रक्रिया के लिए बार-बार रायपुर न आना पड़े। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण एनआरडीए इस योजना को लागू करने के लिए तैयारी पूरी कर चुका है। नवा रायपुर से लगे ग्राम बरौंदा, रमचंडी, रीको, मंदिरहसौद, सेरीखेड़ी और नकटी गांव की 436 हेक्टेयर जमीन चिंहित करने के बाद आवास एवं पर्यावरण विभाग से नई अधिसूचना का प्रकाशन किया जा चुका है।

Nava Raipur plan:  प्रोजेक्ट को लेकर दावा-आपत्ति मंगवाने क औपचारिकता पूरी की जा चुकी है। इसके लिए एक माह का समय दिया गया था। सभी आपत्तियों का निराकरण करने के बाद ही अंतिम सूचना का प्रकाशन किया गया है।अधिसूचना में कहा गया है कि लोगों को जिन ग्रामीणों की जमीन ली गई है उन्हें डेवलप प्लॉट की वापसी तभी होगी जब प्रशासन की ओर से भी जमीन से संबंधित दस्तावेजों को अपडेटेड कर ऑनलाइन कर दिया जाएगा।

Previous articlePope Francis is no more: नहीं रहे पोप फ्रांसिस, वेटिकन सिटी में 88 साल की उम्र में निधन
Next articleAllahabad highcourt: राहुल गांधी भारतीय नागरिक हैं या नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार से 10 दिनो में मांगा जवाब 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here