रायपुर। Naxal problem in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों नक्‍सलवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों को एक के बाद बड़ी सफलता मिल रही है। मुठभेड़ में लगातार नक्‍सली मारे जा रहे हैं। इससे नक्‍सलियों में भय का माहौल बन गया है।

Naxal problem in Chhattisgarh: इसकी वजह से हथियार छोड़ने (आत्‍म सम्‍पर्ण) वालों की संख्‍या भी बढ़ रही है। एक दिन पहले ही बस्‍तर में 33 नक्‍सलियों सरेंडर किया है। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने बस्‍तर में पुलिस और सुरक्षाबलों को मिल रही सफलता के लिए बधाई दी है।

Naxal problem in Chhattisgarh: मुख्यमंत्री श्री साय ने आज सोशल मीडिया X पर एक पोस्‍ट डाला। इसमें सीएम श्री साय ने 5 महीने में नक्‍सल मार्चों पर पुलिस को मिली सफलता का उल्लेख किया है। सीएम ने बताया कि 5 महीने में सुरक्षाबलों ने 120 नक्‍सलियों को ढेर कर दिया । 153 गिरफ्तार किए गए ,जबकि 375 ने आत्‍मसमर्पण किया है। सीएम ने इसे 5 महीने के सुशासन का असर बताया है।

Previous articleCG BREAKING : रायपुर  के कोयला कारोबारी को मारने आए कुख्यात अमन साहू अंतराष्ट्रीय गैंग के 4 शूटर गिरफ्तार
Next articleIncome Tax Raid: सराफा कारोबारी के घर IT की रेड, 26 करोड़ कैश और 90 करोड़ की बेनामी संपत्ति जब्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here