जगदलपुर। Naxalite band: नक्सलवादियों ने बस्तर में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक बंद का आह्वान किया है। इस दौरान नक्सली संगठनों के संस्थापक चारू मजूमदार और कन्हैया चटर्जी की याद में नक्सली शहीद स्मृति सप्ताह मनाते हैं।

Naxalite band: पुलिस और जवानों की गोलियों से मारे गए नक्सलियों को भी शहीद बताते हैं। इस साल भी नक्सलियों ने अपने बंद को सफल बनाने के लिए पहले से ही अंदरूनी क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में बैनर और पोस्टर लगाकर आम जनता से बंद का आह्वान किया है। नक्सलियों के बंद के आह्वान के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। पुलिस और जवान पहले से सतर्कता बरत रहे हैं। बस्तर में हो रही भारी बारिश के बावजूद अंदरूनी इलाकों में जवानों का एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है।  बस्तर के आईजी ने नक्सलियों के कथित शहीदी सप्ताह को देखते हुए अंदरूनी इलाकों के पुलिस कैंप, थाना और चौकी को अलर्ट कर दिया है।

Previous articleChhattisgarhi film artist Shiv Kumar passed away: छत्तीसगढ़ फिल्मों के सुप्रसिद्ध कलाकर शिवकुमार दीपक का  निधन, 50 से अधिक फिल्में की
Next articleBan on delimitation of wards: हाईकोर्ट ने वार्डों के परिसीमन पर लगाई रोक, 2011 की जनगणना को आधार मानने पर कोर्ट ने उठाया सवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here