जगदलपुर। Naxalite Blast: मुदवेंदी आईईडी ब्लास्ट को लेकर नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेस नोट जारी किया है। नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर मुतवेंडी में प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर मारे गए नाबालिग कोवासी हिड़मा और गढ़िया कुंजाम की मौत पर खेद जताते हुए उनके परिजनों से माफी मांगी है।

Naxalite Blast: मुदवेंदी इलाके में 27 जुलाई को कवासी हिड़मा और मई माह में गाड़िया कुंजाम की मौत नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से हुई थी। नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर प्रेशर आईईडी पुलिस और सुरक्षाबलों को नुकसान पंहुचाने के लिए लगाने का जिक्र किया है और ग्रामीणों को इसकी सूचना देने की बात कबूलते हुए इस घटना के लिए माफी मांगी है।

 Naxalite Blast: बच्चे और ग्रामीण की मौत पर नक्सलियों ने मांगी माफीनक्सली नेता ने सरकार पर बस्तर में फर्जी मुठभेड़ों में 80 से ज्यादा निर्दोष आदिवासियों की हत्या करने का आरोप लगाया है। पत्रकारों को भी नक्सली नेता ने हिदायत देते हुए कहा कि आदिवासियों पर हो रहे नरसंहार और फर्जी मुठभेड़ों का फर्दाफाश करें। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि मीडिया कुछ बातों का दुष्प्रचार कर रही है।

Previous articleUpgradation of ITI: छत्तीसगढ़ के 160 ITI होंगे अपग्रेड, अब युवाओं को मिलेगा मांग के अनुसार प्रशिक्षण
Next articleThree sub-registrars suspended: जमीन रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा, सरकारी खजाने को 1.62 करोड़ की चपत, तीन उप पंजीयक निलंबित 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here