कांकेर । Naxalite Encounter: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के मुठभेड़ 18 नक्सली मारे गए। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल हो गए हैं।
Naxalite Encounter: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के छोटे बेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि छोटे बेठिया क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान पर गया था। दल जब क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें दो जवान घायल हो गए। इसके बाद हुई जवाबी गोलीबारी में 18 नक्सली मारे गए। मुठभेड़ स्थल से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुए हैं।
नक्सलियों का टॉप कमांडर ढेर
Naxalite Encounter: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में बताया जा रहा है कि नक्सलियों का टॉप कमांडर मारा गया है। मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। सुरक्षाबलों ने मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए। सुरक्षबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया टॉप नक्सली कमांडर शंकर साव पर पुलिस ने 25 लाख रुपये का इनाम रखा था।
छत्तीसगढ़ के बस्तर में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान
Naxalite Encounter: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ ऐसे समय पर हुई है, जब तीन दिन के बाद वहां पहले चरण का मतदान होना है। छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं. पहले चरण में एक मात्र लोकसभा सीट बस्तर में 19 अप्रैल को मतदान होना है। उसके बाद दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को राजनंदगांव, महासमुंद और कांकेर. जबकि तीसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान राज्य के सुरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में 7 मई को होगा। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटे हैं।