जगदलपुर। Naxalites gun factory:   मलकानगिरी पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। कालीमेला थाना क्षेत्र के धूमल और चिलकलामुडी रिजर्व फॉरेस्ट इलाके में किए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को नक्सलियों की गुप्त बंदूक फैक्ट्री का पता चला।

Naxalites gun factory:  आंध्र-ओडिशा सीमा के सिलुरु थाना क्षेत्र में डीवीएफ के जवानों ने तलाशी के दौरान कई अर्धनिर्मित बंदूकें, हथियार मरम्मत उपकरण, और हथियार बनाने की सामग्री जब्त की। इसके अलावा तीन बारूदी सुरंगें (तीन, दो और एक किलो वजन की), पांच डेटोनेटर, कॉडेक्स वायर, वेल्डिंग मशीन, जनरेटर और वेल्डिंग रॉड भी बरामद हुई हैं।

Naxalites gun factory:  पुलिस का कहना है कि यह फैक्ट्री नक्सलियों के हथियार निर्माण और मरम्मत का मुख्य केंद्र थी। बरामद सभी विस्फोटक और हथियार बनाने वाली सामग्री को सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिया। जब्त सामग्री को जिला पुलिस कार्यालय में प्रदर्शित किया गया। मलकानगिरी पुलिस ने इसे नक्सल नेटवर्क पर बड़ा प्रहार बताते हुए कहा कि ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और नक्सल गतिविधियों को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleAyodhya Deepotsav: पहली बार जगमग होगा राम मंदिर का 70 एकड़ परिसर, राम नगरी में ड्रोन शो, दो विश्व रिकॉर्ड की तैयारी
Next articleCG News : 140 से ज्यादा नक्सली करेंगे आत्मसमर्पण, मुख्यमंत्री के सामने होगा रेड कार्पेट स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here