नारायणपुर। Naxalite violence: बस्तर में लोकसभा के लिए दो दिन बाद मतदान होने वाला है और इधर नक्सलियों ने नारायणपुर जिले के दण्डवन के उपसरपंच की  हत्या कर दहशत फैला दी है। घटना फरसगांव थाना क्षेत्र की है। दहशत फैलाने के लिए नक्सलियों ने पोस्टर भी लगाए हैं।

Naxalite violence: जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में दण्डवन के उपसरपंच पंचमदास की हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के बाद DRG और ITBP के जवान इलाके में सर्च कर रहे हैं।

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए थे 29 नक्सली
Naxalite violence: इस घटना से पहले मंगलवार दोपहर को छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के कल्पर के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें 25 लाख का इनामी नक्सली कमांडर शंकर राव के साथ ही नक्सली कमाण्डर ललिता के भी ढेर होने की खबर है।

Previous articleSymbol of Knowledge International Icon Award 2024: डॉ. जी. सी.भारद्वाज सिम्बाल ऑफ नालेज इंटरनेशनल आईकान अवार्ड से सम्मानित
Next articleLoksabha elections: बस्तर सीट पर चुनाव प्रचार  खत्म, 19 अप्रैल को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here