रायपुर। Naxalites encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। नक्सल विरोधी अभियान के तहत 16 नक्सलियों को मार गिराया गया है और भारी मात्रा में स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं।
Naxalites encounter: गृह मंत्री अमित शाह ने इस ऑपरेशन को लेकर प्रतिक्रिया दी और ट्वीट किया, नक्सलवाद पर एक और स्ट्राइक। हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने सुकमा में 16 नक्सलियों को ढेर किया और स्वचालित हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 31 मार्च 2026 से पहले नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए संकल्पित हैं। जो हथियार उठाए हुए हैं, उनसे अपील है कि हिंसा से बदलाव नहीं आता, केवल शांति और विकास ही परिवर्तन ला सकता है।
Naxalites encounter: सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त दल ने नक्सल विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान शुक्रवार से लेकर शनिवार तक रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही। अब तक 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।

