रायपुर । Naxalites encounter: नक्सल उन्मूलन अभियान में सुरक्षा बलों ने मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मदनवाड़ा थाना क्षेत्र के रेतेगांव कारेकट्टा पहाड़ पर हुई मुठभेड़ में दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य और आरकेबी डिवीजन कमेटी का संस्थापक विजय रेड्डी को मार गिराया। चार राज्यों की पुलिस को उसकी तलाश थी और उस पर इन राज्यों की सरकार ने 90 लाख का इनाम घोषित कर रखा था।
Naxalites encounter: मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के पुलिस अधीक्षक वाईपी सिंह ने इस उपलब्धि के लिए जवानों को बधाई दी है । उन्होंने बताया कि विजय रेड्डी पर छत्तीसगढ़ में 25 लाख, आंध्र प्रदेश में 20 लाख, तेलंगाना में 20 लाख और महाराष्ट्र में 25 लाख का इनाम घोषित किया गया था। इस तरह उस पर कुल 90 लाख रुपए का इनाम था। विजय रेड्डी की पत्नी रूपी उर्फ माधवी रेड्डी, माड क्षेत्र के मेडकी एलोएस कमांडर की फोटो विजय रेड्डी की जेब से मिली है, जिससे उसके की शिनाख्त का दावा किया गया है।

