कांकेर/बीजापुर। कांकेर जिले में तीन और बीजापुर में एक ग्रामीण को नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा है। घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची है। आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान 7 नवंबर को होना है। चुनाव आयोग के निर्देश पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की तैयारियां पूरी की जा रही है। वहीं नक्सली चुनाव का लगातार बहिष्कार रहे हैं। नक्सलियों द्वारा मतदान दल के साथ ही मतदाताओं को मतदान नहीं करने की धमकी दी जा रही है। चुनाव बहिष्कार में जुटे नक्सलियों ने दहशत फैलाने के लिए बस्तर में आज जमकर उत्पात मचाया है।

Previous articleदिल्ली  से आ रहे विशेष विमानों और सीआरपीएफ के वाहनों में बक्सों में भर-भर के लाए जा रहे हैं पैसे
Next articleछत्तीसगढ़ को जिसने भी लूटा है, उन्हें सब लौटाना पड़ेगा -मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here