बीजापुर। Naxalites killed Congress leader: नक्‍सलियों ने बीजापुर के उसूर में कांग्रेस नेता और पूर्व उप सरपंच तिरुपति भंडारी की दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से वारकर हत्‍या कर दी । जिस समय उनकी हत्या की गई, वह राशन दुकान में लोगों को चावल बांट रहे थे। इस वारदात से राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में भय का माहौल बन गया है।

Naxalites killed Congress leader: यह वारदात शनिवार को लगभग चार बजे उसूर के एक राशन दुकान में हुई। तिरुपति भंडारी उसूर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रह चुके हैं। उनके मारे जाने से उसूर में दहशत का माहौल बना हुआ है। तिरुपति भंडारी को पहले भी नक्सलियों से धमकियां मिल चुकी थीं, जिसके कारण उन्होंने अपना गांव छोड़कर बीजापुर में रहने का निर्णय लिया था। तिरुपति भंडारी मारुड़बाका गांव के निवासी थे।

Naxalites killed Congress leader: घटना की जानकारी मिलते ही उसूर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक तिरुपति भंडारी के शव को अपने कब्जे में लिया। बीजापुर एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, तिरुपति भंडारी की धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि हुई है। हालांकि, इस वारदात के पीछे के वास्तविक कारणों और नक्सलियों की संलिप्तता की पुलिस ने पुष्टि नहीं की गई है।

Naxalites killed Congress leader: पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस ने इस घटना को नक्सलियों द्वारा अंजाम दिए जाने की संभावना से इनकार भी नहीं किया है। स्थानीय लोग इस हत्या को लेकर दहशत में हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। इस घटना के बाद स्थानीय नेताओं और समाज के अन्य सदस्यों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और राज्य सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

Previous articlePromotion: 14 प्रधान आरक्षक बने एएसआई, एसएसपी ने स्टार लगाकर दी पदोन्नति
Next articleBJP’s active membership campaign begins: सूरजपुर जिले में भाजपा की सक्रिय सदस्यता अभियान का शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here