Fourthline desk टीवी चैनलों की दुनिया के जाने-माने चेहरे और एनडीटीवी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक रवीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। एनडीटीवी में अपने कार्यकाल के दौरान रवीश कुमार के कई कार्यक्रमों को देश में काफी लोकप्रियता मिली। पत्रकारिता की दुनिया में उल्लेखनीय योगदान के लिए रवीश कुमार को दो बार रामनाथ गोयनका उत्कृष्टता पुरस्कार मिल चुका है।
इसके साथ ही 2019 में रवीश कुमार को प्रतिष्ठित रेमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित किया गया था। चैनल की ओर से जारी एक आंतरिक मेल में कहा गया है कि रवीश कुमार का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया गया है। इसका मतलब है कि रवीश कुमार एनडीटीवी के लिए शो करते हुए नहीं दिखेंगे। एनडीटीवी पर अडाणी ग्रुप का अधिग्रहण होने के बाद न्यूज़ चैनल की स्थापना करने वाले और कंपनी के डायरेक्टर प्रणव रॉय और राधिका रॉय पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं।

