नई फिल्म वैदेही की टीम
हुई पत्रकारों से रूबरू

बिलासपुर( Fourthline)। छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माताओं को न सब्सिडी मिलती है न शासकीय सुविधाएं , पूरा खर्च अपने दम पर उठाना पड़ता है।

सिद्धेश्वर मूवीस एंटरटेनमेंट मनीष मानिकपुरी निर्मित छत्तीसगढ़ी फिल्म वैदेही के लेखक निर्देशक गंगासागर पंडा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि फिल्म निर्माण बहुत महंगा हो चुका है। उनकी नई फिल्म वैदेही सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो चुकी है , जिसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। इस फिल्म के गीत जय जय श्रीराम, जिया लागे रे मनपंछीनि पसंद किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया पहली बार महिलाओं को अपनी बात रखने के लिए इस फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म बनाने से पहले सारे कलाकारों की 2 सप्ताह की कार्यशाला भी आयोजित की गई थी। मुख्य किरदार विशाल नायिका, श्रद्धा पाणिग्रही ,काजल सोनंबर और रवि साहू ने भी अपनी बातें साझा की। श्री पंडा ने बताया इसके बाद नई फिल्म की तैयारी शुरू हो गई है , जो सामाजिक मूल्यों पर आधारित होगी । फिल्म वैदेही नारी के त्याग की दास्तान है।

Previous articleछत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में अंधड़ के साथ बारिश की संभावना
Next articleछत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस ने विकास का सिर्फ दिखावा किया -गैरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here