बिलासपुर । स्थानीय राजा रघुराज स्टेडियम में संपन्न हुई अंतर शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता सेंट जेवियर्स स्कूल जबड़ापारा एवं फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल न्यू इंडिया हायर सेकेंडरी स्कूल विरुद्ध डीएवी बसंत बिहार के मध्य खेला गया। 10ओवरों के मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू इंडिया हायर सेकेंडरी स्कूल सभी विकेट खोकर 92 रनों का स्कोर खड़ा किया । विवेक यादव ने 53, रणवीर चड्ढा ने 20 रनों का योगदान दिया। डीएवी बसंत विहार की ओर से मोहम्मद साद गतिक राव ने 2-2 विकेट झटके। 93 रनों का पीछा करने उतरी डीएवी वसंत विहार की टीम 8 विकेट पर 83 रन ही बना सकी ।डीएवी स्कूल की ओर से आजम हुसैन ने 23 गेंदों पर चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली। शौर्य जायसवाल ने 12 रनों का योगदान दिया। न्यू इंडिया हाई सेकेंडरी स्कूल की ओर से गेंदबाज के रूप में रणवीर चड्डा 3 विकेट कप्तान मयंक सोनकर 2 विकेट विवेक यादव वाह हिमांशु ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। इस मैच को न्यू इंडिया स्कूल ने 9 विकेट से जीत कर ट्राफी पर कब्जा किया। इस मैच में निर्णायक की भूमिका गिरीश कुमार एवं उमाशंकर लहरे, दीपक सिंह निभाई। प्रतियोगिता में मेन आफ द सीरीज न्यू इंडिया हायर सेकेंडरी स्कूल के विवेक यादव को दिया गया। बेस्ट बॉलर रणवीर चड्डा बेस्ट बैट्समैन आजम हुसैन डीएवी रहे विजेता टीम न्यू इंडिया हायर सेकेंडरी स्कूल को फाउंडेशन कप और 21000 रूपए का नगद पुरस्कार दिया गया ।उपविजेता टीम डीएवी को फाउंडेशन कप व 11000/- का नगथ पुरस्कार दिया गया न्यू इंडिया हाई सेकेंडरी स्कूल की जीत पर चेयरमैन राकेश तिवारी डायरेक्टर श्रीमती गोदावरी तिवारी सचिव ऋषि केशरी , प्राचार्य मनीषा पाल अध्यापक एवं स्टाफ ने बधाई दी।
Home Uncategorized अंतरशालेय क्रिकेट में न्यू इंडिया हायर सेकेंडरी स्कूल विजेता, 21000 का पुरस्कार...