रायपुर। New medical Colleges: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए अगले शिक्षा सत्र से चार नए मेडिकल कॉलेज शुरू होने जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी कि मनेन्द्रगढ़, जांजगीर-चाम्पा, कबीरधाम और दंतेवाड़ा के गीदम में मेडिकल कॉलेजों के भवन निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इन चारों कॉलेजों के लिए 1020.60 करोड़ रुपये का टेंडर निकाला गया है।
New medical Colleges: इन नए मेडिकल कॉलेजों के शुरू होने से छत्तीसगढ़ में कुल मेडिकल कॉलेजों की संख्या 15 हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दो वर्षों में इन चारों कॉलेजों के भवन बनकर तैयार हो जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने इस मौके पर कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का इजाफा करना है ताकि राज्य के युवाओं के साथ ही प्रत्येक वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके और स्थानीय लोगों को इलाज के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध हो सके।
New medical Colleges: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पहले ही इन कॉलेजों के लिए 1020.60 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया था। स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना है ताकि युवाओं और स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।