• रोजगार के अवसर और संभावनाएं बढ़ेंगी
बिलासपुर। New Possibilities: नेशन कमीशन फॉर एलाइड एंड हेल्थ केयर प्रोफेशन्स एक्ट 2021 लोकसभा एवं राज्यसभा में मोदी सरकार की पहल पर पास हो चुका है। इसके अंतर्गत center council का गठन भी हो चुका है। देश के अन्य राज्यों की विभानसभाएं भी ये एक्ट पास कर चुकी हैं और कुछ राज्यों में पास होने की प्रक्रिया में है।
New Possibilities: फिजिशियन एसोसिएट गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल सर्जरी रामखिलावन आदित्य ने रविवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि अगर छत्तीसगढ़ सरकार इसे पास कर देती है तो इस एक्ट के अंतर्गत आने वाले बहुत से ऐसे पाठय्कम है, जो हमारे छ.ग. राज्य में संचालित नहीं है, और वैश्विक स्तर पर ऐसे प्रोफेशन की मांग बहुत है। छत्तीसगढ़ के छात्रों को विशेष पाठय्कम के लिए दूसरे राज्य में जाना पड़ता है। ऐसे प्रोफेशन की मांग हमारे राज्य के कारर्पोरेट व नर्सिंग होम में भी है, जिसके कारण बाहरी राज्यों के युवाओं को हमारे राज्य में अच्छे वेतन पर आसानी से रोजगार मिल रहा है और हमारे राज्य के युवाओं को अवसर नहीं मिल पा रहा है।
New Possibilities: उन्होंने बताया कि वर्ल्ड क्लास मेडिकल सर्विस, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने और कुशल प्रोफेशनल की आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए नेशन कमीशन फॉर एलाइड एंड हेल्थ केयर प्रोफेशन्स एक्ट 2021 लागू किया जाना जरूरी है। वे सभी ISCO CODE ( international standard classification of occupations) के अंतर्गत आते हैं। हमारे राज्य के छात्र-छात्राओं को विदेशों में भी आसानी से रोजगार मिलने की संभावनाएं इससे बढ़ेंगी।
New Possibilities: उन्होंने बताया कि हमारे राज्य में आयुष / एनएमसी के अलावा अलाइड कोर्स के रजिस्ट्रेशन एण्ड लाइसेन्स के लिऐ तीन कौंसिल काम कर रहे है, जिनमें छत्तीसगढ़ पैरा मेडिकल कौंसिल छत्तीसगढ़ फिजियोथैरेपी एवं आक्यूपेशन थैरेपी कौसिल और छत्तीसगढ़ चिकित्सा मण्डल एक्ट 2001 शामिल हैं।