बिलासपुर। पिछले कुछ वर्षों में मतदान के प्रति शहरियों मे नया ट्रेंड देखा जा रहा है। पहले गांवों में कम मतदान होता था, लेकिन अब शहरों में कम मतदान हो रहा है। यह हाल तब है जब चुनाव आयोग शत-प्रतिशत मतदान के लिए तरह-तरह के प्रयोग कर रहा है। बिलासपुर छत्तीसगढ़ के मैदानी इलाके का दूसरा सबसे बड़ा शहर है, जहां सिर्फ 56.39 प्रतिशत लोग ही मतदान करने पहुंचे।
दूसरी ओर गांव , कस्बों वाले विधानसभा क्षेत्रों में अपेक्षाकृत अधिक मतदान हुआ। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 6 सीटों वाले इस जिले में सबसे अधिक 74 प्रतिशत मतदान कोटा सीट पर हुआ है।
देखिए कहां कितना मतदान –