जांजगीर/कोरबा। Nine lives lost in wells: जांजगीर और कोरबा जिले में हुए  9 जिंदगियां दो अलग-अलग कुओं में समा गईं। जांजगीर के गांव  किरदार में कुएं में गिरी लकड़ी  निकालने के चक्कर में एक के बाद एक कुएं में उतरे पांच लोगों की दम घुटने मौत हो गई तो वहीं कोरबा  के कटघोरा के जुलाई गांव में कुएं में गिरे पिता को बचाने के प्रयास में बेटी सहित 4 लोगों की मौत हो गई।

Nine lives lost in wells: जांजगीर के बिर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत किकिरदा गांव की है। कुएं  में जहरीली गैस होने की आशंका जताई जा रही है। कुआं पिछले काफी समय से ढका हुआ था. जिस कारण कुएं में जहरीला गैस बनी होगी। और इसमें उतरने वाले लोगों की एक के बाद एक 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में रमेश पटेल, जितेंद्र पटेल, रामचंद्र जायसवाल, राजेंद्र पटेल और टिकेश्वर चंद्र शामिल हैं ।

Nine lives lost in wells: कोरबा  के कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम जुराली के डिपरा पारा में रहने वाला ग्रामीण जहरू आज कुंआ में अचानक गिर गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पिता को बचाने उसकी बेटी कुएं में कूद गई। इस दौरान बाप-बेटी के कुुंआ से बाहर नहीं निकलने पर दो अन्य लोग कुंआ में नीचे उतरे लेकिन वे  बाहर नहीं निकल सके। एसडीआरएफ की टीम ने चारों का शव कुएं से निकाला।

सीएम ने की 5-5 लाख की सहायता की घोषणा 

Nine lives lost in wells: सीएम विष्णुदेव साय ने दोनों घटनाओं पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि दुख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता की घोषणा की है।

Previous articleHousing board employee committed suicide:  हाउसिंग बोर्ड कर्मचारी आफिस के चौथे मंजिल से कूदा , मौके पर ही मौत
Next articleKeir Starmer’s historic win: ऐतिहासिक जीत के साथ कीर स्टार्मर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने, ऋषि सुनक का इस्तीफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here