यूपी की योगी सरकार में हैं 11 विधायक
बिलासपुर( Fourthline )।छत्तीसगढ़ में 25 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में निषाद पार्टी जुट गई है । राम और निषादराज की मित्रता वाली सरकार बने, ऐसी पार्टी के साथ निषाद पार्टी गठबंधन करेगी । निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के नेता और कैबिनेट मंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार निषाद कल 13 जून को पहली बार बिलासपुर आएंगे ।

निषाद पार्टी के पदाधिकारियों ने आज पत्रकारों को बताया कि बिलासा देवी एयरपोर्ट से स्वागत रैली निकाली जाएगी, जो सकरी तक जाएगी। कार्यक्रम के बाद लखीराम ऑडिटोरियम में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा ।2018 के चुनाव में निषाद पार्टी ने 2 सीटों पर चुनाव लड़ा था बेमेतरा और जांजगीर ।इस बार 25 सीटों की तैयारी चल रही है छत्तीसगढ़ में 53 लाख निषाद हैं , जिनमें केवट, कहार और भोई सभी शामिल हैं ।जिला अध्यक्ष राजकुमार निषाद ने बताया प्रशिक्षण शिविर के दौरान ही रणनीति तय की जाएगी।

Previous articleनए सांस्कृतिक भूगोल को प्रस्तावित कर रहा सिंधु कला उत्सव -जायसवाल
Next articleनवभारत बिलासपुर के संपादक अरुण उपाध्याय की पुस्तक ‘आधा अध्याय’ का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया विमोचन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here