नई दिल्ली। Nitin Gadkari in a hydrogen car: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बुधवार 19 मार्च को हाइड्रोजन से चलने वाली कार में सवार होकर संसद भवन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इस कार की खासियत के बारे में बात की। बता दें कि केंद्रीय मंत्री टोयोटा ‘मिराई’ कार में सवार होकर संसद भवन पहुंचे थे।

Nitin Gadkari in a hydrogen car: नितिन गडकरी ने कार के बारे में बात करते हुए कहा कि मिराई का मतलब भविष्य होता है। गडकरी का कहना है कि हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है। अभी भारत हाइड्रोजन बाहर से मंगवाता है, लेकिन अगले 5-10 सालों में भारत हाइड्रोजन का निर्यात करेगा। इससे प्रदूषण नहीं होगा। देश के किसान हाइड्रोजन बनाएंगे और देश तरक्की करेगा।

हाइड्रोजन का निर्यात करेगा भारत
Nitin Gadkari in a hydrogen car:   केंद्रीय मंत्री ने भारत के लक्ष्य के बारे में बात करते हुए बताया कि हाइड्रोजन को लेकर भारत सरकार ने अपना लक्ष्य तय कर रखा है। भविष्य में भारत का प्लान इसे एक्सपोर्ट करने का भी है। भारत का लक्ष्य अगले 5-10 सालों में एक ऐसा राष्ट्र बनना है, जो हाइड्रोजन का निर्यात करेगा।

Previous articleChhattisgarh High court: संविदा और दैनिक वेतनभोगियों के मामले में  हाईकोर्ट का अहम फैसला,  4 माह में नियमित करने आदेश
Next articleBirth of 4 children at once: महिला ने दिया 4 बच्चों को एक साथ जन्म, सभी स्वस्थ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here