पटना। Nitish Cabinet Expansion : बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले नीतीश सरकार ने कैबिनेट विस्तार किया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कोटे से 7 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है। पटना स्थित राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
Nitish Cabinet Expansion : कैबिनेट विस्तार में बीजेपी ने जातीय संतुलन साधने की कोशिश की है। मंत्रियों के चयन में वैश्य, भूमिहार, कोइरी, तेली, कुर्मी और अन्य पिछड़ी जातियों को तवज्जो दी गई है। इसके अलावा, सीमांचल क्षेत्र से भी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है।
शपथ लेने वाले मंत्री
संजय सरावगी (दरभंगा) – मैथिली भाषा में शपथ लेने वाले संजय सरावगी वैश्य समाज से आते हैं।
सुनील कुमार (बिहारशरीफ, नालंदा) – कोइरी समाज से आने वाले सुनील कुमार बीजेपी के विधायक हैं।
जीवेश मिश्रा (जाले, दरभंगा) – भूमिहार जाति से ताल्लुक रखने वाले जीवेश मिश्रा दूसरी बार मंत्री बने हैं। उन्होंने मैथिली में शपथ ली।
राजू कुमार सिंह (साहेबगंज, मुजफ्फरपुर) – कई पार्टियों में रह चुके राजू सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
मोतीलाल प्रसाद (रीगा, सीतामढ़ी) – तेली समाज से आने वाले मोतीलाल प्रसाद दो बार विधायक रह चुके हैं।
कृष्ण कुमार मंटू (अमनौर, सारण) – कुर्मी समाज से आने वाले मंटू सिंह पटेल पूर्व में जेडीयू में रह चुके हैं।
विजय मंडल (सिकटी, अररिया) – सीमांचल में पिछड़ा वर्ग के प्रमुख नेता माने जाने वाले विजय मंडल पांच बार विधायक रह चुके हैं

