बेमेतरा। No hope of survival of 7 missing people: बारूद फैक्ट्री में कल सुबह हुए धमाके के समय वहां काम कर रहे सात लोगों का दूसरे दिन भी कोई पता नहीं है। ऐसा माना  जा रहूं है कि उनके बचे होने की कोई संभावना कम है। मलबे को हटाने का काम चल रहा है। अब तक एक की मौत और सात लोगों के घायल होने की जानकारी दी गई है।

No hope of survival of 7 missing people: फैक्ट्री की जिस यूनिट में धमाका हुआ , उसके मलबे मानव अंगों के अवशेष भी बरामद हो रहे हैं। धमाके के बाद मानव अंग के अवशेष 50 मीटर दूर तक मिले थे। धमाके से शवों के चीथड़े उड़ गए। जिन सात लोग का दूसरे दिन भी पता नहीं चला है, उनके परिजन परेशान हैं। अगर वे धमाके के शिकार हो गए हों तो उनकी पहचान भी शायद ही संभव हो, ऐसी स्थिति में डीएनए टेस्ट का सहारा लिया जा सकता है।

Previous articleSale of human milk may not be permitted: मानव दूध की बिक्री की अनुमति नहीं, FSSAI ने जारी की एडवाइजरी
Next articleCG BREAKING : रायपुर  के कोयला कारोबारी को मारने आए कुख्यात अमन साहू अंतराष्ट्रीय गैंग के 4 शूटर गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here