अधिवक्ता संघ ने सर्वसम्मति से लिया फैसला, लोग कर रहे सराहना
सूरजपुर (fourthline) । प्रतापपुर में फिरौती के लिए 10 साल के मासूम का अपहरण के बाद उसकी हत्या के आरोपियों की अधिवक्ता पैरवी नहीं करेगा। अधिवक्ता संघ ने सर्वसम्मति से यह फैसला किया है। इस हत्याकांड को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने मासूम रिशु कश्यप का पड़ोस में ही रहने वाले शुभम सोनी व विशाल ताम्रकार ने अपहरण कर लिया था और उसकी हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जला दिया था। पुलिस ने दोनों को घ गिरफ्तार कर लिया है । मासूम की हत्या कर आरोपियों ने मृतक के पिता से फिरौती के नाम पर पैसे वसूल करने की भी कोशिश की।
अधिवक्ता संघ ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर आरोपियों की पैरवी नहीं करने का फैसला किया है। अधिवक्ताओं ने बालक के परिजन से मिलकर सांत्वना देते हुए अपने इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे रिशु के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने के लिए सरकारी वकील का हर संभव सहयोग करेंगे । हत्यारों को फांसी से कम कोई सजा नहीं होनी चाहिए। संघ ने अपने प्रस्ताव की प्रति भी रिशु के पिता अशोक कश्यप को दी। अधिवक्ता संघ के इस पहल की नगरवासियों ने सराहना की है।
वार्ड क्रमांक 04 प्रतापपुर निवासी प्रार्थी अशोक कुमार कश्यप रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 29 जनवरी की शाम करीब 4 बजे उनका का 10 वर्षीय पुत्र रिशु खेलने के लिए घर से निकला था। शाम करीब 5 बजे तक घर वापस नहीं आया तो उसक आस-पडोस एंव रिश्तेदारों के यहां खबर लेने की कोशिश की गई मगर कहीं कुछ पता नहीं चला।
इसी बीच पुलिस को मुखबिर से पता चला कि अपहृत बालक के पड़ोसी शुभम सोनी उर्फ गोलू एवं विशाल ताम्रकर की गतिविधि घटना दिनांक से ही संदिग्ध है। दोनो को हिरासत में लिया गया और कड़ाई से पूछताछ की गई तो जुर्म कबूल कर लिया गया। दोनों ने फिरौती के लिए फिरौती के लिए मासूम का प्रतापपुर कॉलेज रोड पुल के पास से अपहरण कर मोटर सायकल से ग्राम करसी प्रेममारा जंगल ले गये। रात होने पर घर ले जाने की जिद करने पर विशाल ताम्रकर ने डण्डा से बालक के सिर में मारा, जिससे बालक की मौके पर मौत हो गई। फंसने के डर से दोनों बालक के शव को प्रेममारा जंगल करसी में पत्थर खोह ले गए और अपने मोटर सायकल से पेट्रोल निकाल कर शव को जला दिया।
शव को जलाने के दो दिन बाद विशाल ताम्रकर बुलेट मोटर सायकल से पुनः प्रेममारा जंगल जाकर मृतक बालक के शव के अवशेषों को अलग-अलग जगह फेंक दिया। 8 फरवरी को शुभम सोनी उर्फ गोलू अम्बिकापुर जाकर लटोरी रोड से एक व्यक्ति का मोबाइल लूटकर ले गया और उसी लूट के मोबाइल से प्रार्थी अशोक कश्यप के मोबाइल नम्बर पर फिरौती के लिए कॉल करने लगा तथा शुभम सोनी फिरौती के लिए धमकी भरा चिट्ठी लिखकर प्रार्थी के घर फेंकने लगा। आरोपियों की निशानदेही पर जंगल से मृतक के कपड़ों का जला अवशेष, प्लास्टिक बोतल का अवशेष, 1 जोड़ी चप्पल, मृतक के खोपड़ी एवं शरीर के अन्य भागों के हड्डियों के जले अवशेष बरामद किए गए।