ह्रदेश केशरी

बिलासपुर । बिजली विभाग ने एटीपी मशीनों से बिजली बिलों की वसूली का काम ठेके पर दिया है , जहां सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। पैसे की सुरक्षा ठेका कंपनी की जिम्मेदारी है। सोमवार की शाम 13 लाख की लूट की रकम पुलिस बरामद नहीं कर पाती तो लूटी गई पूरी रकम ठेका कंपनी को विभाग में जमा करना होता।
एटीपी मशीन में लाखों का बिजली बिल का भुगतान उपभोक्ताओं द्वारा हर रोज किया जाता है । शहरी क्षेत्र में 11 एटीपी मशीनें हैं। एक भी एटीपी मशीन में सुरक्षा व्यवस्था नहीं है । सहायक अभियंता कार्यालय दयालबंद जोन की एटीपी मशीन से 13 लाख चार लुटेरे लूट ले गए । उस समय एटीपी मशीन से पैसा निकाल कर गिना जा रहा था। उसी समय लुटेरे आकर कर्मचारियों से मारपीट करके पैसे लूट ले गए। बिजली विभाग को एटीपी मशीन में जमा होने वाली रकम की सुरक्षा की जरूरत है परंतु बिजली विभाग इस मामले में तनिक भी फ्रिक्रमंद नहीं है जिसके कारण ही एटीपी मशीन से लूट की वारदात हुई। बिजली विभाग के अधिकारियों का अब कहना है की सुरक्षा प्रस्ताव बनाकर कंपनी को भेजा जाएगा । सवाल सिर्फ पैसे की सुरक्षा का ही नहीं है बल्कि एटीपी मशीन में कार्य कर रहे कर्मचारियों का भी है। उनकी जान हर दिन खतरे में है। लाखों का कैश उनके पास रहता है परंतु ठेका कंपनी ने उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी है। इससे पुलिस पर दबाव बढ़ता है और उस पर सवाल होते हैं। बिजली विभाग को इस मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है।13 लाख की लूट की तरह ही कोई दूसरी बड़ी वारदात भी हो सकती है । इस मामले को बिजली विभाग को हल्के में नहीं लेना चाहिए । एटीपी मशीन में गार्ड की तैनाती करना चाहिए। जिले में एटीपी मशीन की संख्या 46 है और प्रदेश में इसकी संख्या सैकड़ों में है परंतु विभाग लापरवाह बना हुआ है क्योंकि वह मानकर चल रहा है कि सारा जोखिम ठेका कंपनी का है। अगर लूटपाट भी होती है तो वह पूरा पैसा ठेका कंपनी से जमा करा लेगा।
पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल
पुलिस ने 13 लाख की लूट का मामला भले ही सुलझा लिया पर दिनदहाड़े लूट होना पुलिस की कार्यशैली पर भी एक बड़ा सवाल है। शहर के व्यस्ततम सड़क पर यह बड़ी लूट हुई। पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे करता है परंतु शहर की जनता में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के दावे पर विश्वास को इस वारदात से बड़ा झटका लगा है। लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।
सुरक्षा का प्रस्ताव भेजेंगे
एटीपी मशीन आपरेटर से 13 लाख की लूट को देखते हुए सुरक्षा कीयोजना बनाई जा रही है । प्रस्ताव विद्युत वितरण कंपनी के मुख्यालय भेजा जाएगा ।एटीपी का कार्य ठेके पर दिया गया है। लूट की भरपाई ठेकेदार को करना है।
एसके पटेल
ईडी ,सीएसईबी बिलासपुर

Previous articleलापरवाही बर्दाश्त नही, गुणवत्ता से समझौता नहीं – गौरहा
Next articleगरीबों के राशन में हर महीने लाखों का बट्टा, स्टाक का घोषणा पत्र ऑनलाइन जमा करने के नाम पर वसूली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here