हाल ही में संक्रमित पाए गए
ज्यादातर की ट्रैवल हिस्ट्री

बिलासपुर । दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वाले अब हर व्यक्ति की कोरोना जांच होगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेने वाली टीम को सक्रिय कर दिया है। जांच में यह बात सामने आ रही है कि पिछले दिनों में जितने भी कोरोना मरीज मिले हैं, उनमे से 70 प्रतिशत की ट्रेवल हिस्ट्री निकली है। ट्रेवल हिस्ट्री वालों पर ध्यान न देने की दशा में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका है।

सीएमएचओ डा. अनिल श्रीवास्तव के अनुसार कोरोना महामारी तो नियंत्रण में है, लेकिन रोजाना मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में ध्यान देना जरूरी हो गया है अन्यथा मामले बढ़ सकते है। देखने में यह भी आ रहा है कि ज्यादातर मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री मिल रही है।
इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर ही बाहर प्रदेश से आने वाले लोगों को कोरोना जांच करने का निर्णय लिया गया है ताकि संक्रमित मिलने की दशा में तत्काल उपचार किया जा सके। वही यह भी कहा गया है कि इस दौरान जो भी बाहर प्रदेश से आ रहे हैं, वे खुद ही कोरोना जांच कराएं ताकि वे पूरी तरह से सुरक्षित हो सकें।
वहीं यदि संक्रमित मिलते हैं तो उनका जल्द से जल्द इलाज कर कोरोना के सभी मामलों को खत्म किया जा सके। डा. अनिल श्रीवास्तव ने सलाह दी है कि सभी इन दिनों कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, ताकि संक्रमण बढ़ने की हर आशंका को खत्म किया जा सके।

Previous articleस्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को हाईकोर्ट का नोटिस, तालाब की भूमि बेचने का मामला
Next articleदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई तेज, इन तीन राज्यों में मास्क अनिवार्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here