नई दिल्ली।Now Priyanka from Wayanad: राहुल गांधी वायनाड सीट से इस्तीफ़ा देंगे और रायबरेली सीट अपने पास रखेंगे। इसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में में पार्टी की मीटिंग में यह फैसला किया गया। इस मीटिंग में सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और केसी वेणुगोपाल भी शामिल हुए।
Now Priyanka from Wayanad: खड़गे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम सबने बैठक में यह तय कर लिया कि राहुल गांधी रायबरेली सीट अपने पास रखेंगे, क्योंकि रायबरेली पहले से भी उनके काफी नजदीक रही है। रायबरेली से गांधी परिवार का जुड़ाव है और पीढ़ियों से वहां से लड़ते आए हैं। इसलिए वहां के लोगों और पार्टी के लोगों का भी कहना है कि वह रायबरेली की सीट अपने पास रखें। वायनाड के लोगों का प्यार भी राहुल को मिला है। वे लोग चाहते हैं कि राहुल वायनाड में ही रहें, लेकिन कानून इसकी इजाजत नहीं देता। इसलिए वायनाड सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ेंगी।
Now Priyanka from Wayanad: लोकसभा चुनाव 2024 में वह केरल के वायनाड और यूपी की रायबरेली से चुनाव जीते थे। जीत के बाद उन्होंने वायनाड से इस्तीफा देने के संकेत दिए थे। उन्होंने पिछले सप्ताह लोकसभा सचिवालय से आर्टिकल 240 (1) का तहत इस्तीफा देने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी मांगी थी। 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड से सीपीआई की एनी राजा को 3 लाख 64 हजार से अधिक वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी।
Now Priyanka from Wayanad: राहुल गांधी रायबरेली से भी 3.5 लाख वोटों से जीते थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी और वायनाड से चुनाव लड़े थे। अमेठी में वह हार गए थे, मगर वायनाड में 4.31 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी। 2019 के चुनाव में उन्होंने पी पी सुनीर को हराया था। 2009 में भी कांग्रेस के एम आई शानवास की वायनाड लोकसभा सीट से जीत मिली थी। अब इस सीट पर होने वाले उपचुनाव में प्रियंका गांधी चुनाव मैदान में उतरेंगी।

