• मृत मजदूर के परिवार को 10 लाख मुआवजा और पत्नी को नौकरी देने की घोषणा

बिलासपुर। NTPC Sipat: छत्तीसगढ़ के सीपत स्थित एनटीपीसी प्लांट में बुधवार को एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई और चार घायल हो गए। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। यह मामला सीपत थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

NTPC Sipat: हादसे का विवरण
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एनटीपीसी के यूनिट-5 में चल रहे वार्षिक मेंटेनेंस कार्य के दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म अचानक टूट गया, जिसके कारण वहां काम कर रहे मजदूर नीचे गिर गए। इस हादसे में कुल पांच मजदूर घायल हुए। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां सीपत के पोड़ी निवासी श्याम साहू नामक मजदूर की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

NTPC Sipat: एनटीपीसी के जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती ने अपने वीडियो संदेश में बताया कि पांच घायलों में से तीन का इलाज एनटीपीसी के अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल मजदूरों को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिनमें एक श्याम साहू की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक मजदूर को सिम्स से अपोलो हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया है।

NTPC Sipat: श्री भारती ने बताया कि जिला प्रशासन व जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिवंगत मजदूर के आश्रितों को एनटीपीसी सीपत तथा ठेकेदार के द्वारा 5-5 लाख रुपये मुआवजा के तौर पर दिये जायेंगे तथा ईएसआई के तहत मिलने वाली सारी सुविधाए प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त संविदा पर अकुशल या अर्धकुशल श्रेणी में उनकी पत्नी को रोजगार दिया जाएगा| मृतक के अंतिम संस्कार हेतु उनके परिजनों को ठेकेदार द्वारा तत्काल रुपये 50,000/- नकद दिया गया।

Previous articlePolice gamble : जुआरी  से जब्त 12 लाख रूपए  पुलिसकर्मियों ने बांट लिए, 3 निलंबित, थाना प्रभारी लाइन अटैच
Next articleVice Presidential Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी, उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here