• एनटीपीसी कर्मचारियों तथा संगवारी महिला समिति ने बढ़ाया सहयोग का हाथ

बिलासपुर। NTPC Sipat Initiatives: एनटीपीएस सीपत के अधिकारी -कर्मचारियों और वहां की संगवारी महिला समिति ने पिछले दिनों हुए संयंत्र हादसे में दिवंगत संविदा श्रमिक श्याम कुमार, तथा प्रताप सिंह के परिवार को 7,19,400 रूपए की स्वैच्छिक सहायता उपलब्ध कराई है। यह राशि स्वैच्छिक अंशदान से एकत्र की गई।

NTPC Sipat Initiatives: एनटीपीसी की कल्याणकारी संगवारी महिला समिति के प्रयास से प्रत्येक पीड़ित परिवार को रुपये 25-25 हजार रूपए की सहयोग राशि यानि कुल रुपये 50,000/- प्रदान की गई। एनटीपीसी कर्मचारियों के अंशदान से जमा राशि मिलाकर प्रत्वंयेक दिवंगत श्रमिक परिवार को 3,84,700 रूपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।

आर्थिक सहयोग की यह राशि पीड़ित परिवार के आश्रितों को तहसीलदार सीपत, जन प्रतिनिधियों , सीपत पुलिस तथा मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति में दी गई। एनटीपीसी कर्मचारियों और संगवारी महिला समिति द्वारा जो सहयोग राशि प्रदान की गई, वह दिवंगत के आश्रितों को मिलने वाले मुआवजे और अन्य सुविधाओं के संबंध में लिये गये निर्णय के अतिरिक्त है l

NTPC Sipat Initiatives: विदित हो कि दिवंगत प्रत्येक संविदा श्रमिक के परिवार को दिवंगत श्रमिकों के अंतिम संस्कार के लिए 50-50 हजार रूपए की राशि तात्कालिक सहायता रूप में प्रदान की गई थी। एनटीपीसी सीपत के जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती ने बताया कि दिवंगत श्रमिकों के आश्रितों को एनटीपीसी सीपत तथा ठेकेदार मेसर्स गोरखपुर कन्स्ट्रकशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 5-5 लाख रुपये मुआवजा तथा ईएसआई के तहत मिलने वाली पेंशन सुविधा प्रदान करने तथा संविदा पर अकुशल या अर्धकुशल श्रेणी में उनके आश्रित को रोजगार दिये जाने की भी घोषणा की गई है।

Previous articleCG highcourt: हाई कोर्ट का स्टेट बार काउंसिल चुनाव में दखल से इंकार, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की याचिका खारिज
Next articleIndependence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित होंगे छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारी और जवान, देखें सूची…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here