रायगढ़ । एनटीपीसी  का 48वां स्थापना दिवस आज लारा परियोजना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। परियोजना प्रमुख दिवाकर कौशिक द्वारा  एनटीपीसी के ध्वज का आरोहण किया गया।
इस अवसर पर श्री कौशिक ने एनटीपीसी की उपलब्धियों एवं उसके गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला और लारा परियोजना के प्रचालन मानदंडो में उत्कृष्ट प्रदर्शन में उल्लेखनीय योगदान के लिए सभी कर्मचारियों को बधाई दी । उन्होंने इसी तरह आगे भी उत्कृष्ट कार्य कुशलता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संकल्प लेने का आग्रह किया। लारा स्टेशन ने अक्तूबर 2022  में 100 प्रतिशत उपलब्धता के साथ घोषित क्षमता का 103.95 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया, जो समूचे एनटीपीसी  में सर्वाधिक है। श्री कौशिक ने कहा कि यह राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित कंपनी के प्रत्येक सदस्य की अटूट प्रतिबद्धता से ही संभव हुआ है। 

समारोह में महाप्रबंधको, विभागाध्यक्षों, अपर महाप्रबंधक, यूनियन के पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट एवं जवानों की उपस्थिति में केक काटा गया। नैगम कार्यालय में स्थापना दिवस पर गुरदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, एनटीपीसी  लिमिटेड द्वारा दिए गए संदेश का प्रसारण परियोजनाओं में किया गया।

उल्लेखनीय है 7 नवम्बर 1975 को राष्ट्र की ऊर्जा जरूरतों  को पूरा करने के लिए नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन की स्थापना हुई थी।  47 वर्षों की इस यात्रा के मध्य  एनटीपीसी अब सिर्फ कोयला से ही बिजली नहीं बना रहा है बल्कि जल विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, कोयला खनन, परामर्श तथा विद्युत व्यापार की सभी श्रृंखलाओं में अपनी उल्लेखनीय सेवाओं से नित नई उपलब्धियां प्राप्त  करते हुए 70254 मेगावाट क्षमता के साथ विश्व की प्रमुख विद्युत कंपनी के रूप में अपनी उत्कृष्ट पहचान बनाई है।

Previous articleभानुप्रतापपुर में सावित्री मंडावी के सामने कौन ?
Next articleराहुल की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में आज से किसान सम्मान यात्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here