रायपुर। Nyay padyatra: कांग्रेस 27 सितंबर से बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी से राजधानी रायपुर तक 125 कि.मी. की पदयात्रा निकालने जा रही हैं। यह यात्रा गिरौदपुरी से चलकर 6वें दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के दिन 2 अक्टूबर को गांधी मैदान रायपुर में समाप्त होगी, जहां विशाल आम सभा का आयोजन किया जायेगा।

Nyay padyatra: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश में रोज हो रही हत्या, लूट, चाकूबाजी, डकैती की घटनाओं से आम आदमी में भय पैदा हो गया है। यह पदयात्रा प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रतिरोध स्वरूप होगी। राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध प्रदेश में रोज हो रहे दुराचार, सामूहिक दुराचार की घटनाओं का विरोध, गिरौदपुरी के अमर गुफा में जैतखाम के साथ हुई तोड़-फोड़ का विरोध, बलौदाबाजार मामले में निर्दोषों की गिरफ्तारी का विरोध तथा कांग्रेस नेताओं और सतनामी समाज के लोगों की रिहाई की मांग, कवर्धा के लोहारीडीह में साहू समाज के 3 बेटों की हत्या, प्रशांत साहू की पुलिसिया प्रताड़ना से हुई मौत की न्यायिक जांच हाईकोर्ट के वर्तमान जज की निगरानी में तथा दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज किये जाने की मांग कांग्रेस पार्टी कर रही है।

Nyay padyatra: नेता प्रतिपक्ष डॉ.  महंत ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने घोषणा की है कि कांग्रेस तपोभूमि गिरौदपुरी धाम से 6 दिन की पैदल यात्रा करेंगे। इस यात्रा का निर्णय हम सब की सहमति से हुआ और इस यात्रा में पूरे प्रदेश के सभी लोग शामिल होंगे। भाजपा की सरकार को 9 महिने हुये हैं और इस सरकार में अत्याचार, अनाचार, दुराचार, मौतें, हत्यायें और यहां तक की थाना में जो हत्यायें हो रही हैं, इन सब के खिलाफ चिंता जाहिर करते हुये इस यात्रा को निकालेंगे और प्रदेश कांग्रेस के सभी साथी उपस्थित रहेंगे। जो लगातार बलौदाबाजार के घटना और कवर्धा के घटना के बाद छत्तीसगढ़ का चाहे सतनामी समाज, साहू समाज चाहे अन्य समाज के प्रति हो, ये सौहार्द्र नहीं बिगड़ना चाहिये। छत्तीसगढ़ शांति का टापू रहा है और छत्तीसगढ़ को शांति का टापू बनाने के लिये इस यात्रा को निकाल रहे हैं।

Previous articleYoga and Full Body Checkup Camp:  विनोबा नगर में योग एवं फुल बॉडी चेकअप कैंप का सैकड़ों ने उठाया लाभ
Next articleLoharidih incident:  साहू समाज ने पीड़ित परिवार को नौकरी और एक करोड़ रुपए मुआवजा मांगा , एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here