सरकंडा में बेसमेंट और पार्किंग की जांच
दुकानदारों को चेतावनी दी गई

बिलासपुर (Fourthline )।नगर निगम की अतिक्रमण शाखा की टीम ने सड़क किनारे से कब्जा हटाने के बाद सरकंडा क्षेत्र में बेसमेंट पार्किंग की जांच की। इस दौरान सरकंडा के नर्सिंग होम से लेकर अन्य दुकानों में जाकर बेसमेंट पार्किंग का जायजा लिया गया और संचालकों को पार्किंग फ्री रखने कहा गया।

सड़कों से अतिक्रमण हटाने निगम की टीम लगातार एक्शन ले रही है फिर भी सड़कें कब्जा मुक्त नहीं हो पा रही हैं। निगम की टीम सुबह से दोपहर तक कार्रवाई करती है 2:00 से 3:00 तक निगम की कार्रवाई खत्म हो जाती है। इसके बाद शाम को 5:30 बजे से फिर कब्जा हो जाता है अभी तक निगम की टीम शाम के समय कार्रवाई करने नहीं आ पाई है यही कारण है की शाम को शहर की हर सड़क पर बेजा कब्जा बढ़ जाता है पार्किंग के लिए जगह नहीं रहती।

कब्जा धारी लगातार निगम अमले से उलझ रहे हैं निगम अधिकारी पीके शर्मा ने बताया दुकानदार सड़क पर सामान फैला कर रख रहे हैं इसी तरह गर्ल्स वियर बेचने वाले अपने पुतलो को सड़क के किनारे तक ले आते हैं। निगम की टीम ने पुतले भी जप्त किए हैं
सख्ती बढ़ाई जाएगी -अपर आयुक्त
अपर आयुक्त आरके जायसवाल ने Frontline बताया कि अब सख्ती बधाई जाएगी और कब्जा धारी नहीं माने तो जगह को सील किया ।

Previous articleकांग्रेस विधायक ने नए साल की पार्टी में ‘मैं हूं डाॅन’ पर थिरकते हुए किया हवाई फायर, गृहमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
Next articleआम जनता को नजर आनी चाहिए पुलिस है, थानेदार बस्तियों में जाकर लोगों से पूछें और बताएं कि अपराध कैसे रूकेगा – आईजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here