बिलासपुर । लायंस क्लब बिलासपुर सार्थक समृद्धि में लायंस क्लब के प्रांतपाल के आधिकारिक यात्रा का भव्य आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दिलीप भंडारी, रीजन चेयरपर्सन लायन कुसुम गोयल और जोन चेयर पर्सन लायन डा हर्षा शर्मा की अधिकारिक यात्रा संपन्न् हुई। अध्यक्षीय प्रतिवेदन में लायन मोना लांबा द्वारा आगामी कार्यकारिणी का विवरण दिया गया। सचिव प्रतिवेदन में लायन वंदना सिंघानिया द्वारा अब तक की सभी सेवा गतिविधियों की जानकारी दी गई।
कोषाध्यक्ष लायन स्वीटी सग्गर द्वारा क्लब के खर्चों का ब्यौरा दिया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भंडारी ने क्लब की सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। चाहे परिस्थियां कैसी भी हों ,महिलाएं कभी पीछे नहीं हटतीं। समाज को आगे बढ़ाने में महिलाओं का आदिकाल से विशेष योगदान रहा है।
इस कार्यक्रम का संचालन क्लब के उपाध्यक्ष लायन इंदिरा त्रिपाठी द्वारा किया गया । लायन जयति चैटर्जी मित्र द्वारा ध्वज वंदना का पाठ किया गया। इसके उपरांत विश्व शांति के लिए मौन रखा गया । जयति द्वारा सुमधुर भजन प्रस्तुत किया गया।अतिथियों के सम्मान में कुमारी पावनी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । माही त्रिपाठी की गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। क्लब के सदस्यों के बच्चों ने भी इसमें बढ़ चडकर हिस्सा लिया, जिसमें मान्या सिंघानिया, मास्टर आदित्य राव , मास्टर श्रीजीत मित्रा द्वारा नृत्य एवं भजन प्रस्तुत किया गया। श्रद्धा राव एवं उनके बेटे आदित्य ने इत्ती सी खुशी पर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने सभी का मन मोह लिया। क्लब के सदस्यों के द्वारा लायंस क्लब इंटरनेशनल की भूमिका एवं सभी लायंस क्लब के महत्व पर एक नाटक भी प्रस्तुत किया जिसकी सभी अतिथियों ने सराहना की । लायन इंदिरा त्रिपाठी को लायन ऑफ द इयर के सम्मान से नवाजा गया । लायन रिंकी तायल , लायन अंजू अग्रवाल, लायन डा उज्ज्वला कराड़े, लायन वंदना डिसूजा, लायन रंजना चतुर्वेदी, लायन श्रद्धा राव , लायन दीपमाला मिश्रा को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । लायन स्मृति मुरारका, लायन जयति चैटर्जी मित्र, लायन गीतू मनचंदा , लायन शिल्पा नारंग, लायन रश्मि भोजवानी, लायन अपेक्षा गोस्वामी को मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया।

रीजन चेयरपर्सन लायन कुसुम गोयल ने सभी सदस्यों एवं क्लब की सराहना की । जोन चेयरपर्सन लायन डा हर्षा शर्मा ने क्लब के सभी सदस्यों एवं क्लब की गतिविधियों की भूरि भूरि प्रसंशा की। श्रीमती संध्या भंडारी, पीआरओ लायन कमल छाबड़ा, लायन फरहीन चिस्ती, लायन निशेष वर्मा, लायन मनोज शर्मा, अनुराधा भंडारी, प्रियंका शुक्ला , सुनील लांबा और विजय राव आयोजन में विशेष तौर पर उपस्थित थे।


PRO लायन कमल छाबड़ा ने कहा कि सार्थक क्लब की गतिविधियां सराहनीय होने के साथ-साथ समाज में भी प्रेरणा स्रोत है। ऐसे कार्यक्रम से सभी का मनोबल बढ़ता है। लायन फरहीन चिस्ती ने क्लब के सशक्त और आगे बढ़ाने में महती भूमिका की सराहना की।

Previous articleSupreme Verdict on Hate Speech: हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, FIR दर्ज करें राज्य,देरी हुई तो माना जाएगा कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट
Next articleबिरनपुर हिंसा पीड़ितों से मिले रमन , कहा – बातें सुनकर आंसू आ गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here