भावुकता का दिखावा कर रही
भूपेश सरकार – संजीव झा

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आम आदमी पार्टी द्वारा गुरुवार को झीरम घाटी हत्याकांड की बरसी पर शहीदों को श्रद्धाजंलि देने और भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त, भय मुक्त बस्तर के लिए दंतेश्वरी मंदिर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा में प्रदेश प्रभारी व दिल्ली के विधायक संजीव झा, प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, आप नेता शुभम सिंह और चंद्रिका सिंह समेत बड़ी संख्या में प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। तिरंगा यात्रा के समापन के दौरान प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने झीरम घाटी हत्याकांड को लेकर कहा कि 2018 में चुनाव के दौरान भूपेश बघेल ने कहा था कि सबूत हमारे जेब में है। 5 साल सरकार में रहे, लेकिन वो सबूत जेब से बाहर नहीं निकला। आज वे कह रहे हैं कि एनआईए ठीक से जांच नहीं कर रही है। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से सवाल पूछते हुए कहा, अगर एनआईए जांच नहीं कर रही है तो आप हाथ पर हाथ धरकर क्यों बैठे हैं? आपकी चुप्पी का कारण क्या है? अगर आप इस जांच को नहीं करा सकते थे, तो 2018 के मेनिफेस्टो में रखा क्यों था? किस मुंह से आप 2023 में बस्तर समेत प्रदेश में वोट मांगने जाएंगे?

संजीव झा ने कहा, हम शहीद-ए-आजम भगत सिंह और बाबा साहेब के अनुयायी हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि समाज समानता आए। इसलिए हमारा काम है गरीबी और अमीरी के बीच का अंतर खत्म करना। उन्होंने कहा, आज संविधान पर खतरा है। दिल्ली सरकार पर खतरा है। केंद्र सरकार चुनी हुई सरकार की शक्ति को छीनने की साजिश कर रही है। संविधान से छेड़छाड़ करने की साजिश कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती दी जा रही है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस ने बहुत लूट की, लेकिन अब प्रदेश में जनता की सत्ता होगी और जनता अपनी सरकार बनाएगी। जिस तरह से दिल्ली और पंजाब में इतिहास रचा गया, उसी तरह से छत्तीसगढ़ में भी इतिहास रचा जाएगा।

Previous articleसुनसान इलाके में बच्चे की खून से सनी हुई लाश मिली, चचेरी बहन सहित दो हिरासत में
Next articleनए संसद भवन के उद्घाटन पर उठापटक , शाह ने पूछा छत्तीसगढ़ में विधानसभा भवन का भूमिपूजन सोनिया से क्यों कराया ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here