मनेन्द्रगढ़। देशवासियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का असर अब दिखने लगा है। क्या आम क्या खास सब मंदिरों में साफ सफाई कर रहे है। मनेन्द्रगढ़ ब्लाक अंतर्गत आने वाले सिरौली ग्राम पंचायत स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य डाक्टर राहुल तिवारी ने अपने मित्रों के साथ मंदिर में झाड़ू लगाया। डाक्टर राहुल तिवारी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या से आह्वान किया था कि स्वच्छ मोहल्ला, स्वच्छ ग्राम, आयोध्या धाम। पीएम मोदी ने स्वयं इस अभियान की शुरुआत पंचवटी से की थी, जहां भगवान राम अपने वनवास के दौरान सबसे लंबे समय तक रहे थे। डाक्टर राहुल ने कहा कि श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी। इसके तहत हिंदू समुदाय के लोगों से सेवा प्रदान करने और मकर संक्रांति से शुरू हुए वाले स्वच्छता अभियान में भाग लेने का अनुरोध किया था। जिस पर मैंने अमल करते हुए सिरौली के हनुमान मंदिर में मकर संक्रांति पर झाड़ू लगाई। डाक्टर तिवारी ने सभी से अपील करते हुए कहा, की सभी अपने अपने आसपास के मंदिरों में साफ सफाई कर प्रधानमंत्री की अपील पर अमल करें। इस दौरान अवनीश गुप्ता, मुकेश शर्मा, गौरव त्रिपाठी मौजूद थे।

Previous articleबस हादसे में 3 लोगों की मौत पर विधायक  रेणुका ने दुख जताया, घायलों के समुचित उपचार के निर्देश
Next articleघर में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here