रायपर। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी  को छत्तीसगढ़ के कांग्रेसजन सुन्दरकाण्ड  , हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।भश। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, 22 जनवरी को कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कराएगी। रायपुर में राजीव भवन और पुराने कांग्रेस भवन के साथ कौशल्या माता मंदिर में भी आयोजन होगा। बैज ने कहा,  सिर्फ भाजपा ही रामभक्त नहीं है। कांग्रेस ने तो शुरू से ही राम भक्ति की है और राम को माना है। कांग्रेस नेता इस दिन सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। वहीं रायपुर में कांग्रेस के प्रदेश वे खुद कार्यालय राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कांग्रेस सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ प्रदेश के हर जिले में कराएगी।

इधर, कांग्रेस नेता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, माता कौशल्या का मायका एवं मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का ननिहाल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं बुलाना छत्तीसगढ़ का अपमान है।

Previous articleविधायकों का दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे उद्घाटन
Next articleलोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक नियुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here