एक की हालत गंभीर, पुलिस मामले की जांच में जुटी
कोरबा। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत इमलीडुग्गू के नहर किनारे बसे पोखरीपारा मोहल्ले में पिछली रात हादसा हो गया। यहां अवैध रूप से शराब निर्माण करने वाले एक परिवार के युवक की मौत हो गई जबकि उसे देखने और निकालने के चक्कर में एक अन्य युवक बेहोश हो गया। उसका उपचार अस्पताल में जारी है।

जानकारी के अनुसार पोखरीपारा में नरेन्द्र सहिस के द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माणाधीन मकान में सेप्टिक टैंक का भी निर्माण कराया गया है लेकिन इस सेप्टिक टैंक को अवैध शराब निर्माण का ठिकाना बनाया गया था। भीतर बड़े पैमाने पर महुआ लाहन रखा गया था और शराब निर्माण में लगने वाली सामग्री भी यहां मौजूद थी। शुक्रवार रात लगभग 10 बजे महुआ लाहन निकालने के लिए 30 वर्षीय नरेन्द्र सहिस सेप्टिक टैंक में उतरा और काफी देर तक जब वापस ऊपर नहीं लौटा तो कृष्णा और बिहारी यादव भी नीचे उतरे। इन्होंने पाया कि भीतर नरेन्द्र सहिस बेहोश हालत में पड़ा है। उसे निकालने के प्रयास में लगे दोनों युवकों में से एक युवक भी बेहोश होकर गिर पड़ा। बिहारी यादव भी खुद को बाहर नहीं निकाल पाया। काफी देर तक इन्हें बाहर न निकलता देख अन्य परिजन मौके पर पहुंचे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई। आनन-फानन में इन्हें बाहर निकाल कर नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां नरेन्द्र सहिस को मृत घोषित कर दिया गया। कृष्णा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले की सूचना रात लगभग 10.30 बजे कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों को जप्त कराया। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि महुआ लाहन और शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री के जहरीले दुष्प्रभाव के कारण यह घटना हुई है।
निगम आयुक्त के निर्देश पर हुई पड़ताल
में पाया मकान का निर्माण ही अवैध

नगर पालिक निगम के वार्ड क्र. 7 अंतर्गत पोखरीपारा मोहल्ले में हुए घटना को आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने गंभीरता से लिया। उन्होंने निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी को स्थल निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी देने के निर्देश दिये। संजय तिवारी ने स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत बताया कि अवैध रूप से उक्त मकान का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें एक अंडरग्राउण्ड टैंक भी बनाया गया है, जिसका भविष्य में उपयोग सेप्टिक टैंक के रूप् में किया जा सकता है किन्तु वर्तमान में अभी उक्त सेप्टिक टैंक अभी चालू नहीं है। उक्त टैंक में कंटेनरों में अवैध शराब का भण्डारण किया गया था तथा टैंक के अंदर भी शराब बनाने की जानकारी भी मौके पर मिली। इसी के परिणाम स्वरूप उक्त् घटना घटित हुई है।

Previous articleभूपेश सरकार ने जूनियर डाक्टरों की शिष्यवृत्ति 15 हजार तक बढ़ाई
Next articleजिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के 17 वर्ष आयु वर्ग में हर्ष शर्मा प्रथम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here