बिलासपुर । इप्टा बिलासपुर द्वारा रंगमंच और सामाजिक सरोकार विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में देश के ख्याति लब्ध चित्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय भाऊ समर्थ के आलेख कला और सामाजिक सरोकार का पठन अरुण दाभड़कर ने किया। महाराष्ट्र के युवा रंग निदेशक मंजुल भारद्वाज के लेख मुझे अपेक्षा है ऐसे रंगकर्मी का पठन सचिन शर्मा ने किया इजिप्ट की सुप्रसिद्ध रंग निर्देशिका सहिमा अय्यूब के रंगमंच दिवस पर संदेश का पठन साक्षी शर्मा ने किया ।रंगमंच दिवस के इतिहास की जानकारी दिनेश पांडे ने दी। इस अवसर पर उपस्थित कलाकारों के बीच खुली चर्चा भी हुई, जिसमें आशुतोष त्रिवेदी अमित शुक्ला मनीष तिवारी और प्रतीक श्रीवास्तव शामिल हुए इस अवसर पर के नए नाटक की तैयारी के लिए योजना बनाई गई। यह जानकारी इप्टा बिलासपुर के उपाध्यक्ष सचिन शर्मा ने दी।

Previous articleतंबाकू हानिकारक इसलिए ‘जिंदगी चुनें तंबाकू नहीं’, शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने ‘टोबैको मॉनिटरिंग ऐप’
Next articleफर्जी पुलिस वाला बनकर 13 साल तक धौंस जमाया, अब लगा असली पुलिस के हाथ, अपने को बताता रहा राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल का पीएसओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here