बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में डायरिया और आई फ्लू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। डायरिया बिलासपुर शहर में फैलने के बाद अब ग्रामीण इलाकों पैर पसार रहा है। वहीं दूसरी ओर आई फ्लू का प्रकोप बढ़ गया है।
सरकारी अस्पतालों में 80 से ज्यादा लोग उपचार के लिए दाखिल कराए गए हैं। सरकंडा, तालापारा सहित अन्य क्षेत्रों में आई फ्लू के मरीज मिले है। स्वास्थ्य वभाग ने अलर्ट जारी किया है। आई फ्लू से संक्रमित मरीजों का सिम्स, जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है और लोगों को संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है।

बिलासपुर जिले में डायरिया का भी प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। डायरिया से अब तक जिले में 5 लोगों कि मौत हो गई है। शहर के चांटीडीह सहित अन्य मोहल्लों के बाद अब बिल्हा व मस्तूरी क्षेत्र के दो गांवों में भी उल्टी-दस्त के मरीज मिले हैं। एक महिला की मौत के बाद आठ घंटे के भीतर उल्टी-दस्त के 56 मरीज मिले हैं। वहीं 10 मरीजों की हालत गंभीर है। बीमारी फैलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही हेल्थ कैंप लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हैंडपंप के दूषित पानी पीने के बाद लोग बीमार हुए हैं।

Previous articleछत्तीसगढ़ में आईएएस दंपती, कांग्रेस नेता और ठेकेदार के ठिकानों पर ईडी की छापामार कार्रवाई
Next articleमणिपुर में आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने वाले 4 गिरफ्तार , भीड़ ने दो आरोपियों का घर फूंका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here