•शादी की सालगिरह के दिन हुए हमले के शिकार ,रायपुर में गुस्से के साथ शोक
रायपुर। Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को टूरिस्टों पर आतंकियों के हमले में मारे गए रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर दोपहर करीबन तीन बजे श्रीनगर से रायपुर लाया जाएगा। इस घटना से रायपुर में गुस्सा और शोक दोनों हैं। दिनेश को जिस दिन गोली मारी गई, उसी दिन उनकी शादी की सालगिरह थी।

Pahalgam terror attack: मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने वे अपने परिवार के साथ बैसरन गए थे। हादसे की खबर मिलते ही रायपुर से उनका परिवार जम्मू के लिए रवाना हो चुका है। दिनेश की बॉडी को अब रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है। यहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। आतंकियों की कायराना हरकत पर रायपुर शहर गुस्से से उबल रहा है। दिनेश मिरानिया के समता कालोनी स्थित निवास में लोगों की भीड़ लगी है।

हमले का बदला लेगा देश – विष्णु देव साय

Pahalgam terror attack: पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कड़ी निंदा की है। साय ने कहा, इस तरह की घटनाओं का देश बदला लेगा। साय ने कहा, छत्तीसगढ़ से पहलगाम गए पर्यटकों के बारे में मुख्य सचिव, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से जानकारी ली। साथ ही आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया के परिवार की हरसंभव मदद दी जाएगी। कलेक्टर गौरव सिंह, एसपी लाल उमेद सिंह और निगम आयुक्त विश्वदीप उनके समता कालोनी स्थित निवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देने के साथ परिवार को हर संभव मदद की भी बात कही है।

Previous articlePower weeder scam: किसानों को बाजार से ढाई गुने दाम पर अमानक पावर वीडर, कृषि मंत्री ने दिए जांच के निर्देश
Next articlePM E-bus service: इन शहरों की सड़कों पर जल्द ही दौड़ने लगेंगी 240 ई-बसें , 100 रायपुर के लिए , बिलासपुर को 50

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here