पहले धमाका फिर गोलियां बरसाईं
नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर बम धमाके से दहल गया है. पाकिस्तान में स्वात जिले में एक पुलिस स्टेशन (Pakistan Police Station Attack) पर सोमवार को आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में आठ आठ पुलिसकर्मी हैं. वहीं हमले में घायलों की संख्या 40 से अधिक बताई जा रही है. हमला स्वात जिले के कबाल में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) में हुआ. इसे आतंकी हमला माना जा रहा है।

पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के खिलाफ बीते कुछ दिनों से पुलिस और सेना ने अभियान छेड़ रखा है। स्वात और इससे लगे इलाकों में टीटीपी के आतंकियों ने अपने गढ़ बना रखे हैं। माना जा रहा है कि अभियान का बदला लेने के लिए ही टीटीपी आतंकियों ने स्वात में थाने पर हमला किया। हमला रात के वक्त हुआ। अचानक हुए आतंकी हमले से थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। फिदायीन आतंकियों ने धमाके किए और जमकर गोलियां बरसाईं। सामने आए हर शख्स को आतंकियों की गोलियों का शिकार बनना पड़ा।

Previous articleकोरोना के 482 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार के पार
Next articleसुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका पर सरकार व कुश्ती संघ से मांगा जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here