गरियाबंद। Panchayat elections: जिले का मैनपुर ब्लाक देश का यह पहला ब्लाक बन गया है जहां की अगल- बगल की पंचायतों से पति-पत्नी निर्विरोध सरपंच निर्वाचित हुए हैं। इस ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुड़ागांव से हलमंत ध्रुवा सरपंच निर्वाचित हुए हैं, जबकि उनकी पत्नी ललिता ध्रुवा पड़ोसी पंचायत दाबरीगुड़ा सरपंच चुनी गई हैं।
Panchayat elections: हलमंत ध्रुवा की पुश्तैनी जमीन मुड़ागांव पंचायत में स्थित है, वहीं दाबरीगुड़ा उनकी पत्नी ललिता का मायका है। हलमंत पिछले 25 वर्षों से अपनी पत्नी के साथ दाबरीगुड़ा में रह रहे हैं। दोनों ही अलग-अलग पंचायतों से सरपंच बनने में सफल रहे। हलमंत ध्रुवा लंबे समय से पंचायत राजनीति में हैं और दोनों पंचायतों में मजबूत पकड़ है। स्थानीय ग्रामीणों ने भी उनके नेतृत्व को स्वीकार करते हुए उन्हें अपना समर्थन दिया।
Panchayat elections: हलमंत ध्रुवा की पहली पत्नी सुशीला देवी, मुड़ागांव से दो बार सरपंच चुनी गई थी। 4 माह पहले ही बीमारी से सुशीला की मौत हो गई थी। वह एक बार जिला पंचायत सदस्य भी रही। लघु वनोपज संस्था में भी निर्वाचित होती आई थी। लघुवनोपज संस्था की राष्ट्रीय समिति की सदस्य भी रही।