सूरजपुर।  Panchayat elections:  जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, हालांकि कुछ मत केंद्रों पर छिटपुट विवाद और मारपीट की खबरें भी सामने आईं। मतदाताओं में ग्राम सरकार चुनने को लेकर उत्साह देखा गया।


Panchayat elections:  सूरजपुर और भैयाथान विकासखंड में कुल 2735 पंच, 185 सरपंच, 24 जनपद सदस्य और 6 जिला पंचायत सदस्य सीटों के लिए मतदान हुआ। निर्धारित समय दोपहर 3 बजे तक जिले में 63.63% मतदान दर्ज किया गया जिसमें सूरजपुर विकासखंड में 69.72% मतदान जिसमें पुरुष 66.87%महिला 72.49% व भैयाथान विकासखंड में 53.82%पुरुष 53.57%,महिला54.06% शामिल है।हालांकि कुछ मतदान केंद्रों में देर शाम तक मतदान जारी रहा, जिससे अंतिम रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
Panchayat elections:  मतदान के दौरान जिले में प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण रहा कुछ मतदान केदो में छिटपुट विवाद व हिंसा की घटनाएं सामने आई। महावीरपुर और पोड़ी मतदान केंद्रों के बाहर दो पक्षों में विवाद और मारपीट हो गई । इससे कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि सुरक्षाबलों ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया और मतदान सुचारू रूप से जारी रहा। ज्यादातर मतदान केंद्रों में समय पर मतदान कार्य संपन्न हो गया, लेकिन सूरजपुर के 13 मतदान केंद्र और भैयाथान क्षेत्र के 7 केंद्रों पर देर शाम तक मतदान होता  रहा। शाम 3 बजे तक मतदान केंद्रों में पहुंच चुके सभी मतदाताओं को टोकन देकर मतदान की अनुमति दी गई। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, मुख्य प्रवेश द्वार को निर्धारित समय के बाद बंद कर दिया गया, जिससे अंदर मौजूद सभी मतदाता अपना वोट डाल सकें।अंतिम मतदान प्रतिशत और परिणाम भी जल्द ही जारीकर दिया जाएगा।

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा
Panchayat elections:  मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए कलेक्टर एस. जयवर्धन और पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने भैयाथान विकासखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ मतदाताओ से  बातचीत की और युवा मतदाताओं को जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित किया। एसडीएम भैयाथान सागर सिंह सहित अन्य अधिकारी भी इस दौरे में मौजूद रहे।

Previous articleMunicipal elections: उपाध्यक्ष पद के लिए सियासी खेल तेज ! निर्दलीय बने किंगमेकर
Next articleTS will be new PCC chief: टी एस सिंहदेव होंगे नए पीसीसी चीफ, नई जिम्मेदारी संभालने तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here