सूरजपुर। Panchayat elections: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग का आरक्षण शून्य कर दिये जाने से ओबीसी वर्ग आक्रोशित है और आगामी 6 जनवरी सोमवार को समाज दोपहर 1 बजे से अग्रसेन चौक सूरजपुर में विशाल धरना प्रदर्शन करेगा।
Panchayat elections: ओबीसी वर्ग के प्रदेश महामंत्री नरेश राजवाड़े ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पंचायत राज अधिनियम में संशोधन किये जाने के कारण सरगुजा एवम् बस्तर संभाग के सभी जिलों में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ओबीसी वर्ग का आरक्षण शून्य अर्थात् समाप्त कर दिया गया है ,जिससे पंच, जनपद सदस्य एवम् ज़िला पंचायत सदस्य पद हेतु अब ओबीसी वर्ग के लिए एक पद भी आरक्षित नहीं होगा । अपने मौलिक अधिकार पुनः प्राप्त करने के लिए ओबीसी वर्ग के सभी जाति समाज के महिला , पुरुष एवम् युवा एकजुट होकर अपनी एकता और शक्ति का प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। समाज ने 6 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है ।